Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रानीगंज में भाजपा विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, 2026 में जीत का दावा











रानीगंज- रानीगंज के आनंदलोक के पास भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ता गौपाल पारिक द्वारा पूजा-अर्चना के साथ की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने अपने हाथों से फीता काटकर और नारियल फोड़कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर राजेश मंडल ने देवतनु भट्टाचार्य को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की। 
इस अवसर पर जिला कमेटी सदस्य राजेश मंडल,सामशेर सिंह,आशा शर्मा,जयंतो मिश्रा,रवि केशरी,गोपाल पारीक,बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और समर्थक मौजूद रहे। 
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में रानीगंज सीट पर भाजपा मात्र 3000 वोटों से हार गई थी। उन्होंने बताया कि उस समय ग्रामीण इलाकों तक संगठन की पहुंच नहीं बन पाई थी, जिसका नुकसान पार्टी को हुआ। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और 2021 के मुकाबले भाजपा का संगठन कहीं अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में रानीगंज सीट पर भाजपा की जीत निश्चित है।
देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव से पहले ऐसे चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन इसलिए किया जाता है ताकि चुनावी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता भी परिवर्तन चाहती है और इस बदलाव को साकार करने के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता को दोगुनी मेहनत करनी होगी।
वहीं रानीगंज मंडल के पूर्व अध्यक्ष और जिला कमेटी सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि पूरे पश्चिम बर्धमान जिले में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र पहला ऐसा इलाका है, जहां भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने दावा किया कि रानीगंज की जनता भाजपा के समर्थन में तैयार है। रानीगंज एक ऐतिहासिक शहर होने के बावजूद आज बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है और मौजूदा शासक दल को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सेवा का अवसर दें। उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा कि यदि इस बार भाजपा बंगाल की सत्ता में नहीं आई, तो पश्चिम बंगाल का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
एसआईआर प्रक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर राजेश मंडल ने कहा कि इस प्रक्रिया से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसे दीपावली से पहले घर की सफाई से तुलना करते हुए कहा कि थोड़ी बहुत असुविधा होती है, लेकिन इसके बाद जो लाभ और सुंदरता मिलती है, उससे सारी तकलीफ दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया देश और बंगाल की भलाई के लिए है और जनता इसे समझ रही है।


रानीगंज में भाजपा विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, 2026 में जीत का दावा रानीगंज में भाजपा विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, 2026 में जीत का दावा Reviewed by Bengal Media on December 28, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.