Bengal Media

"Your Voice, Your News"

भीषण ठंड में जरूरतमंदों को मिली राहत, रानीगंज में 100 कंबलों का वितरण











रानीगंज - भीषण ठंड को देखते हुए समाज के कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज, इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज एवं जागरण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कंबल वितरण के दौरान रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष डॉ. सुमित अग्रवाल ने बताया कि जागरण संस्था की ओर से रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के सहयोग से लगभग 100 कंबलों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य 100 कंबल भी रानीगंज के अलग-अलग इलाकों में लगातार वितरित किए जा रहे हैं।
वहीं जागरण संस्था के संदीप भालोटीया ने जानकारी दी कि उनकी संस्था प्रत्येक वर्ष लगभग 200 कंबलों का वितरण समाज के कमजोर तबकों के बीच रानीगंज की विभिन्न जगहों पर करती आ रही है, ताकि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा अनीशा भुवालका दुबे, रानीगंज महिला शाखा की पूर्व अध्यक्षा स्वीटी लोहिया के साथ-साथ मीनू अग्रवाल,रंजीता भालोटीया,अर्चना अग्रवाल एवं रंजीत राम दे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
भीषण ठंड में जरूरतमंदों को मिली राहत, रानीगंज में 100 कंबलों का वितरण भीषण ठंड में जरूरतमंदों को मिली राहत, रानीगंज में 100 कंबलों का वितरण Reviewed by Bengal Media on December 28, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.