Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रानीगंज की बेटी ने जीता “जूनियर मिस इंडिया” का खिताब, जयपुर में रचा इतिहास

रानीगंज- पश्चिम बर्धमान जिले के लिए गर्व का ऐतिहासिक पल सामने आया है। रानीगंज की होनहार बेटी आरोही चटर्जी ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में “जूनियर मिस इंडिया” का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आरोही, आसनसोल उषाग्राम हाई स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा हैं। प्रतियोगिता में देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच उन्होंने तीनों राउंड सफलतापूर्वक पार कर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और मेहनत से निर्णायकों को प्रभावित किया।
अपनी जीत के बाद आरोही ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतना है, जिसकी तैयारी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है।
आरोही के पिता अरिजीत चटर्जी, जो एक पेशेवर गायक और बैंड परफॉर्मर हैं, तथा माता रीमा रॉय चटर्जी, जो एक व्यवसायी हैं, ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे हमेशा उसके सपनों को पूरा करने में उसका पूरा सहयोग करेंगे।
आरोही के मेंटर संदीप बोस ने भी इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आरोही की राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पर गर्व है और वे भविष्य में भी उसके मार्गदर्शन के लिए सदैव साथ रहेंगे।
इस ऐतिहासिक जीत से रानीगंज, आसनसोल और पूरे पश्चिम बर्धमान में खुशी की लहर है।

रानीगंज की बेटी ने जीता “जूनियर मिस इंडिया” का खिताब, जयपुर में रचा इतिहास रानीगंज की बेटी ने जीता “जूनियर मिस इंडिया” का खिताब, जयपुर में रचा इतिहास Reviewed by Bengal Media on January 16, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.