Header Ads

Breaking News
recent

रानीगंज में “अपने अपने राम” का भव्य समापन, डॉ. कुमार विश्वास ने मोहा जनमानस


रानीगंज- रानीगंज में साहित्य संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला जब प्रसिद्ध कवि लेखक एवं वक्ता डॉ. कुमार विश्वास द्वारा प्रस्तुत बहुचर्चित कार्यक्रम “अपने अपने राम” का तीसरा एवं अंतिम दिन 21 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह भव्य आयोजन पश्चिम बंगाल रानीगंज
सियारसोल राजबाड़ी मोड़ स्थित राज मैदान में आयोजित किया गया जहाँ बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन संस्कार फाउंडेशन रानीगंज की सराहनीय पहल पर किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान श्रीराम के जीवन विचारों और उनके विभिन्न दृष्टिकोणों को समकालीन संदर्भ में प्रस्तुत करना था।
डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी ओजस्वी वाणी काव्यात्मक शैली और गहन अध्ययन के माध्यम से श्रोताओं को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंतिम दिन राज मैदान तालियों की गूंज से भर उठा जब डॉ. विश्वास ने कविता कथा इतिहास और दर्शन का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया।
उन्होंने यह संदेश दिया कि “राम”हर व्यक्ति के मन में उसकी आस्था और सोच के अनुसार.... अलग-अलग रूप में विद्यमान हैं,जो भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत प्रेरणादायक भावनात्मक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बताया। दर्शकों ने इस सांस्कृतिक आयोजन को रणिगंज में लाने के लिए संस्कार फाउंडेशन की खुले दिल से सराहना की।
“अपने अपने राम” का यह सफल समापन साहित्य और संस्कृति की शक्ति का प्रतीक बनकर उभरा है। उत्कृष्ट आयोजन व्यवस्था और जनसमर्थन के साथ यह कार्यक्रम रणिगंज के सांस्कृतिक इतिहास में एक अविस्मरणीय अध्याय के रूप में स्मरणीय रहेगा।
इस मौके पर संस्कार फाउंडेशन रानीगंज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सराफ,सचिव दशरथ प्रसाद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता,संयोजक दीपू शर्मा,ट्रस्टी महेंद्र शर्मा,दीपक कुमार अग्रवाल,रामकुमार शारदा,दीपक कुमार तोदी,पवन कुमार केजरीवाल,प्रदीप बाजोरिया,विनय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,अनिल गोयल,विजय कुमार तोदी,मनोज गर्ग व प्रतीक सराफ समेत अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई।


No comments:

Theme images by merrymoonmary. Powered by Blogger.