श्यामला क्षेत्र के खोट्टाडीही गांव में मुख्यमंत्री पथश्री–रास्ताश्री परियोजना के तहत नई सड़क का उद्घाटन
जामुड़िया- जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामला क्षेत्र में विकास कार्यों की एक और कड़ी जुड़ गई। मुख्यमंत्री की पथश्री–रास्ताश्री योजना के चौथे चरण में श्यामला क्षेत्र के खोट्टाडीही गांव में नई कंक्रीट सड़क का शुभ उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, जामुड़िया ब्लॉक के बीडीओ, जॉइंट बीडीओ, जामुड़िया पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिला परिषद की कर्माध्यक्ष, श्यामला ग्राम पंचायत के प्रधान असित मंडल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
नई सड़क की लंबाई 1600 मीटर और चौड़ाई 3.75 मीटर है। सड़क के उद्घाटन से क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की हालत जर्जर थी और हल्की बारिश में भी आवागमन बाधित हो जाता था।
इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान असित मंडल ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी। पंचायत की ओर से मांग को उच्च स्तर तक पहुंचाया गया, जिसके बाद राज्य सरकार ने सड़क निर्माण की पहल की। उन्होंने बताया कि करीब 94 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति ग्रामीण कृतज्ञ हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि केवल खोट्टाडीही गांव ही नहीं, बल्कि श्यामला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी आठ गांवों में राज्य सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाएं वर्तमान में चल रही हैं। नई सड़क से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और समग्र विकास को गति मिलेगी।

No comments: