लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने पास्ट प्रेसिडेंट मंथ, क्रिसमस व प्री-न्यू ईयर पर किया भव्य सांस्कृतिक आयोजन
रानीगंज: लायंस क्लब ऑफ रानीगंज द्वारा गुरुवार को लायंस एसएमपी कम्युनिटी हॉल में पास्ट प्रेसिडेंट मंथ, क्रिसमस एवं प्री-न्यू ईयर के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्य अपने परिवार, मित्रों एवं अतिथियों के साथ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्लब के सभी पास्ट प्रेसिडेंट्स को मोमेंटो एवं उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मनोरंजक खेल तथा उपहार वितरण मुख्य आकर्षण रहे, जिनका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में चांदनी की विशेष उपस्थिति ने समारोह की शोभा को और भी बढ़ा दिया। पूरे आयोजन में उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की सफलता में क्लब अध्यक्ष लायन आलोक बगड़िया एवं सचिव लायन वाणी खेतान का विशेष योगदान रहा। वहीं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन राजेश जिंदल, प्रोग्राम चेयरपर्सन लायन मुकेश गुप्ता, लायन मधु साव सहित अन्य सदस्यों ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम आपसी सौहार्द, सेवा भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा, जिसने सभी उपस्थित लोगों को यादगार क्षण प्रदान किए।
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने पास्ट प्रेसिडेंट मंथ, क्रिसमस व प्री-न्यू ईयर पर किया भव्य सांस्कृतिक आयोजन
Reviewed by Bengal Media
on
December 26, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 26, 2025
Rating:

No comments: