आसनसोल : भूमिहार ब्राह्मण ब्रह्मर्षि समाज कल्याण संघ संस्था की पश्चिम बर्दवान जिला शाखा की वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह 2025 का आयोजन रविवार को आसनसोल के कालीपहाड़ी स्थित मां घाघरबुढ़ी मंदिर प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में पूरे दक्षिण बंगाल के 2000 से ज्यादा भूमिहार ब्राह्मणों का आगमन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के कुल गुरु भगवान परशुराम के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर एवं इतिहासकार आनंद वर्धन,संस्था के अध्यक्ष दयाशंकर राय, सचिव कल्याण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, उमेश मिश्रा,रवि सिंह,चुन्नू तिवारी,नवलेश सिंह दुनिया राय, केके शर्मा, पारस राय, मैनेजर राय, मदन ठाकुर, धर्मेंद्र राय सहित भूमिहार समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख सदस्य उपस्थित हुए। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने अपने वक्तव्य में समाज को संगठित, शिक्षित एवं संस्कारी बनने का संदेश दिया।
पत्रकारों से बात करते हुए समाज के अध्यक्ष दयाशंकर राय एवं सचिव कल्याण कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग लगभग 15 वर्षों से यह कार्यक्रम करते आ रहे हैं परंतु वृहद रूप से 3 वर्षों से हमारे समाज का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन यहां हो रहा है। सर्वप्रथम हम लोग एक साथ मिलजुल कर संगठन को आगे ले जाएं जिससे हमारी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो। हमारे समाज के लोग अलग-अलग पद नाम टाइटल होने से एक दूसरे को जान नहीं पाते हैं इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही है कि सभी लोग एक साथ यहां जुट कर एक दूसरे से मिलकर परिचय करें एवं शादी विवाह सहित अपने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारी बनाएं साथ ही अपने इतिहास एवं पूर्वजों को भी जानें। भविष्य में हम चाहते हैं कि हमारा समाज और भी आगे बढ़े हमारे समाज के लोग शिक्षित संस्कारी हो उच्च क्षेत्र में उच्च व्यापार में आगे बढ़े जिससे अन्य समाज के लोग हमारा अनुसरण करें जिससे अन्य समाज के लोग भी विकसित होकर भारत को एक विकसित राष्ट्र का निर्माण करें। आज के इस भव्य कार्यक्रम ने न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत किया है, बल्कि एकता, मेलजोल और समुदाय कल्याण के लिए नई ऊर्जा का संचार भी किया है।
पश्चिम बर्दवान में भूमिहार ब्राह्मण समाज का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न, शिक्षा व संगठन पर जोर
Reviewed by Bengal Media
on
December 28, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 28, 2025
Rating:

No comments: