झुलसे युवक की पहचान प्रभात अधिकारी के रूप में हुई है, जो आसनसोल का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में एसी की मरम्मत का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा, जिससे उसे तेज करंट लग गया। करंट लगते ही युवक ऊपर से नीचे गिर पड़ा और उसके कपड़ों में आग लग गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कांकसा के मलानदीघी फाड़ी की पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गंभीर हालत में दुर्गापुर महकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी देबांजन विश्वास ने बताया की यह देखकर सन्न रह गया। युवक की हालत बेहद गंभीर थी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सुरक्षा मानकों में कोई लापरवाही तो नहीं हुई थी।
कांकसा में एसी का काम करते समय युवक को लगा करंट, हालत गंभीर
Reviewed by Bengal Media
on
December 27, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 27, 2025
Rating:

No comments: