Bengal Media

"Your Voice, Your News"

गैस लीक हादसा बना काल, पत्नी की जान बचाते हुए बीएसएफ जवान गणेश यादव वीरगति को प्राप्त













रानीगंज: रानीगंज थाना के निमचा फांड़ी अंतर्गत चापुई कोलियरी इलाके में रहने वाले बीएसएफ जवान गणेश यादव की असामयिक मौत से पुरा इलाका गमगीन हो गया। गणेश विगत दस वर्षो से देश की सेवा में लगे थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी महाराष्ट्र के पुणे स्थित बीएसएफ कैंप में थी। एक वर्ष पूर्व वे अपनी पत्नी प्रियंका और तीन बच्चों के साथ पुणे में ही रह रहे थे। प्रतिदिन की तरह सब-कुछ सामान्य था अचानक 23 दिसंबर को रसोई मे खाना बनाते समय पाइपलाइन वाली गैस लीक कर गई जिससे रसोई मे आग लग गई। पत्नी को आग में झुलसते देख उन्हें बचाने के लिए गणेश कमरे कूद पड़े। उनकी पत्नी तो बच गई परंतु दुर्भाग्यवश वे बुरी तरह से झुलस गए। चिल्लाते हुए वे घर से निकल कर पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया। पड़ोसी देखकर अवाक हो गए, पड़ोसी ने अपने घर से कम्बल लाकर दोनो पति, पत्नि को लपेटकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल जाने के क्रम मे आग से ज्यादा झुलसे जवान गणेश यादव की मृत्यु हो गई और पत्नि प्रियंका यादव पेट से नीचे का हिस्सा जल गया। प्रियंका पुणे के अस्पताल मे ईलाजरत है। 
शनिवार की सुबह जवान गणेश यादव का शव बीएसएफ द्वारा ससम्मान उनके आवास पर लाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सभी लोग उनके आवास पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय एवं गणेश यादव अमर रहे के नारे लगाए। हंसमुख, मिलनसार स्वभाव के धनी जवान गणेश यादव की असामयिक मौत से चपुई रोटीबाटी ईलाके मे शोक की लहर दौड़ पड़ी। दाह संस्कार के लिए उन्हें डामरा स्थित दामोदर नदी घाट ले जाया गया। जहां नदिया जिले से आए बीएसएफ के 10 सदस्यीय टीम ने हवा में फायरिंग कर उन्हें अंतिम समय सलामी देकर पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मृतक का एकमात्र चार वर्षीय पुत्र आकर्ष ने मुखाग्नि दी। शमशान घाट पर हजारों की संख्या मे लोगों ने नम आंखो से गणेश यादव को विदाई दी। गणेश अपने पीछे बुजुर्ग माता, पिता, बड़े भाई ,भाभी, तीन बच्चे छोड़कर चले गए।
गैस लीक हादसा बना काल, पत्नी की जान बचाते हुए बीएसएफ जवान गणेश यादव वीरगति को प्राप्त गैस लीक हादसा बना काल, पत्नी की जान बचाते हुए बीएसएफ जवान गणेश यादव वीरगति को प्राप्त Reviewed by Bengal Media on December 25, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.