Bengal Media

"Your Voice, Your News"

हरिपुरा में सनातन ध्वज यात्रा, विधायक गोपाल शर्मा ने दिया समरसता का संदेश


जयपुर (आकाश शर्मा)- हरिपुरा क्षेत्र में रविवार को आयोजित सनातन ध्वज यात्रा ने भक्ति, संस्कृति और उत्साह का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी से यात्रा ने हिंदू समाज की एकजुटता तथा सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया। यात्रा के दौरान सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का बग्घी में बैठाकर पूरे क्षेत्र में जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया। 
इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन केवल आस्था के पर्व नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने वाले जनांदोलन हैं। उन्होंने सनातन परंपराओं की रक्षा के लिए युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर बल दिया। शर्मा ने कहा कि इस सनातन ध्वज यात्रा का उद्देश्य किसी के विरुद्ध नहीं, बल्कि अपनी धर्म, संस्कृति और कर्तव्यबोध के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर, वंचित तथा पिछड़े वर्गों की चिंता करना सनातन धर्म की मूल भावना है। 
















इस दौरान शांति नगर मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, महामंत्री अखिलेश दुबे, मानवेंद्र सिंह, अमर सिंह बघेल, हरवीर सिंह चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  
यात्रा में महिलाओं ने डीजे पर बजते भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धापूर्वक नृत्य किया। दुर्गा विस्तार, पार्क व्यू, कांता कॉलोनी और एनबीसी ग्राउंड सहित विभिन्न स्थानों पर जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। स्थानीय निवासियों ने घरों व दुकानों से खड़े होकर फूल बरसाए, जल और प्रसाद वितरण से यात्रियों का अभिनंदन किया।   
अंत में श्री महादुर्गेश्वर मंदिर परिसर में जनसभा के साथ यात्रा का समापन हुआ। संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने मंच से हिंदू समाज की एकजुटता, गौ-संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत तथा राष्ट्रवाद को मजबूत करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि गली-गली में गूंजते “जय श्रीराम” और “भारत माता की जय” के नारे केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना को जगाने वाले हैं।
हरिपुरा में सनातन ध्वज यात्रा, विधायक गोपाल शर्मा ने दिया समरसता का संदेश हरिपुरा में सनातन ध्वज यात्रा, विधायक गोपाल शर्मा ने दिया समरसता का संदेश Reviewed by Bengal Media on December 28, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.