Bengal Media

"Your Voice, Your News"

जामुड़िया फैक्ट्री में ठेकेदार–सुपरवाइजर विवाद ने लिया हिंसक रूप, वीडियो वायरल












जामुड़िया- जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में सुपरवाइजर और ठेकेदार के बीच विवाद के बाद हिंसक झड़प में बदल गया। पीड़ित सुपरवाइजर के साथ कारखाना परिसर में ही मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जामुड़िया के जादुडागा स्थित बीएसटी कारखाने में गुरुवार शाम सुपरवाइजर संजय चार और ठेकेदार मिथुन माजी के बीच किसी मुद्दे को लेकर तकरार हुई। यह विवाद देखते-देखते हाथापाई में तब्दील हो गया। आरोप है कि मिथुन माजी ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर संजय चार की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल सुपरवाइजर को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है। वही इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे मारपीट का दृश्य देखे जा सकते है। बंगाल मिडिया इस वायरल वीडियो की सत्यता नहीं करता है। पीड़ित संजय चार के अनुसार, ठेकेदार मिथुन माजी ने उनसे काम बंद करने को कहा, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो उन पर हमला कर दिया गया। इस घटना के खिलाफ शुकवार सुबह थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर आरोपी ठेकेदार मिथुन माजी इस घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. वही इस घटना के मामले में टिप्पणी लेने के लिए उनके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
जामुड़िया फैक्ट्री में ठेकेदार–सुपरवाइजर विवाद ने लिया हिंसक रूप, वीडियो वायरल जामुड़िया फैक्ट्री में ठेकेदार–सुपरवाइजर विवाद ने लिया हिंसक रूप, वीडियो वायरल Reviewed by Bengal Media on December 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.