Bengal Media

"Your Voice, Your News"

दुर्गापुर में NH-19 पर भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल


दुर्गापुर- पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कांकसा के बांस कोपा टोल प्लाज़ा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक छोटी कार दुर्गापुर की ओर जा रही थी। टोल प्लाज़ा से पहले सड़क पर खड़े एक ट्रक के पीछे कार ने तेज़ रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार में सवार तीनों लोग वाहन के अंदर फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही कांकसा थाना और कांकसा ट्रैफिक गार्ड की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीसरे व्यक्ति को कार से बाहर निकालकर दुर्गापुर महकुमा अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दुर्गापुर की ओर जाने वाले मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर सड़क पर यातायात सामान्य कराया।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकुमा अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
दुर्गापुर में NH-19 पर भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल दुर्गापुर में NH-19 पर भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल Reviewed by Bengal Media on December 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.