रानीगंज में SIR हियरिंग शुरू, तीन केंद्रों पर उमड़ी भीड़; तृणमूल ने भाजपा पर जनता को परेशान करने का लगाया आरोप
रानीगंज : एस आई आर में जिन लोगों का 2002 के वोटर लिस्ट में रिकॉर्ड नहीं मिला है। उन्हें जरूरी कागजादों के साथ हियरिंग के लिए बुलाया गया है। एस आई आर की हियरिंग आज से शुरू हो गई है। रानीगंज विधानसभा में हियरिंग के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। पहले अंडाल ब्लॉक कार्यालय, दूसरा रानीगंज गर्ल्स कॉलेज एवं तीसरा रानीगंज टीडीबी कॉलेज। तीनों केदो पर हियरिंग के लिए लोगों की भीड़ देखीगई। समय पर सभी अधिकारी केंद्रों पर मौजूद रहे। इस दौरान रानीगंज के केंद्रों पर तृणमूल नेता रूपेश यादव एवं मुजम्मिल शहजादा मौजूद रहे। रुपेश यादव ने कहा कि आज लोगों ने फिर के हियरिंग के लिए लाइन लगाया है। तृणमूल शुरू से कहते आ रही है कि एस ए आर प्रक्रिया से जनता को परेशान किया जा रहा है। अभी तक यहां कोई भी घुसपैठिया नहीं मिला है। जब से केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार आई है जनता को परेशान कर रही है एवं लाइन में लगवा रही है। कभी नोटबंदी के लिए कभी आधार कार्ड के लिए तो कभी वोटर कार्ड के लिए।
रानीगंज में SIR हियरिंग शुरू, तीन केंद्रों पर उमड़ी भीड़; तृणमूल ने भाजपा पर जनता को परेशान करने का लगाया आरोप
Reviewed by Bengal Media
on
December 27, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 27, 2025
Rating:

No comments: