Bengal Media

"Your Voice, Your News"

पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सैकड़ों मजदूरों का गेट के सामने धरना-प्रदर्शन

कांकसा- सोमवार सुबह पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी उर्वरक (सार) निर्माण कारखाने के गेट के सामने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर करीब 400 से 500 मजदूर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। मजदूरों के आंदोलन के कारण इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद सूचना पाकर बुदबुद थाना की भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची।
गौरतलब है कि वाम शासन काल में पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण के लिए लगभग 1600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस समय जमीन मालिकों और बर्गादारों को जमीन के बदले नौकरी और अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया गया था। बाद में तृणमूल सरकार के कार्यकाल में यहां कई कारखाने स्थापित हुए और स्थानीय लोगों को काम भी दिया गया, लेकिन मजदूरों का आरोप है कि उन्हें नियमित काम और समय पर वेतन नहीं मिलता।
मजदूरों का कहना है कि उन्हें प्रतिमाह मात्र 7 से 8 हजार रुपये वेतन दिया जाता है, जिससे परिवार चलाना असंभव है। इसके अलावा काम के दौरान न्यूनतम सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं कराई जाती। कई बार कारखाना प्रबंधन को अपनी समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यहां तक कि तृणमूल श्रमिक संगठन की ओर से भी वेतन वृद्धि की मांग रखी गई, लेकिन प्रबंधन ने उस पर भी ध्यान नहीं दिया।
प्रदर्शनकारी मजदूरों में जमीन दाता परिवारों के सदस्य, बर्गादार तथा पानागढ़ के कोटा बुदबुद और मारो इलाके के बेरोजगार युवा शामिल हैं। सभी राजनीतिक दलों के श्रमिक संगठनों से जुड़े मजदूर एकजुट होकर इस आंदोलन में शामिल हुए हैं। मजदूरों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस बीच, बर्धमान सदर तृणमूल कांग्रेस की जिला समिति के सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण घोष ने बताया कि मजदूर अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और प्रशासन इस विषय से अवगत है। उन्होंने कहा कि चूंकि सभी मजदूर ठेका श्रमिक हैं, इसलिए कारखाना प्रबंधन और ठेका एजेंसियों के साथ बातचीत कर जल्द से जल्द वेतन वृद्धि और अन्य सुविधाओं के मुद्दे का समाधान किया जाएगा।
पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सैकड़ों मजदूरों का गेट के सामने धरना-प्रदर्शन पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सैकड़ों मजदूरों का गेट के सामने धरना-प्रदर्शन Reviewed by Bengal Media on January 19, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.