Bengal Media

"Your Voice, Your News"

पश्चिम बंगाल में NFITU का कार्यक्रम: श्रमिकों के अधिकार और सम्मान के लिए प्रियंक कानूंगो की गरिमामयी उपस्थिति


पश्चिम बंगाल: नेशनल फ्रंट ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (NFITU) के बैनर तले पश्चिम बंगाल में श्रमिकों के अधिकार, सम्मान और न्याय को केंद्र में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम NFITU के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों के अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व NFITU पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष बुम्बा मुखर्जी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रमिक साथियों ने अपनी समस्याएँ, अपेक्षाएँ और संघर्ष साझा किए, जिससे यह आयोजन श्रमिकों के मुद्दों पर एक प्रभावशाली मंच साबित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूंगो
उपस्थित थे।
इस दौरान अपने संबोधन में प्रियंक कानूंगो ने कहा की श्रमिकों की सुरक्षा, उनका सम्मान और उनके अधिकार केवल मांग नहीं हैं, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार हैं। इनकी रक्षा के लिए संगठित प्रयास और मजबूत मंच बेहद आवश्यक है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रमिकों के मानवाधिकारों की रक्षा और उनकी आवाज़ को उचित मंच दिलाने के लिए वे हमेशा NFITU के साथ खड़े रहेंगे।
यह आयोजन श्रमिकों के हक़, सुरक्षा और न्याय की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुआ और इसने समाज में श्रमिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



पश्चिम बंगाल में NFITU का कार्यक्रम: श्रमिकों के अधिकार और सम्मान के लिए प्रियंक कानूंगो की गरिमामयी उपस्थिति पश्चिम बंगाल में NFITU का कार्यक्रम: श्रमिकों के अधिकार और सम्मान के लिए प्रियंक कानूंगो की गरिमामयी उपस्थिति Reviewed by Bengal Media on January 17, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.