रानीगंज -“हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा” के जयकारों के साथ बांकुड़ा से आसनसोल के लिए निकली श्याम भक्तों की पदयात्रा सोमवार को रानीगंज पहुंची। रंग-बिरंगे निशानों और भजनों की मधुर धुनों पर झूमते श्रद्धालुओं का रानीगंज स्थित श्याम मंदिर के समीप भव्य स्वागत किया गया। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
श्याम प्रेमी बांकुड़ा की ओर से आयोजित यह तीसरी विशाल पदयात्रा है। बांकुड़ा निवासी श्याम भक्त दीपक कुमार पोद्दार ने बताया कि श्रद्धालुओं की टोली बांकुड़ा से पैदल चलकर आसनसोल स्थित श्याम मंदिर तक जाएगी। कुल 75 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा को तीन दिनों में पूरा किया जाएगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालु पहले दुर्गापुर, फिर रानीगंज पहुंचे और अब अंतिम पड़ाव आसनसोल की ओर रवाना हुए हैं।
इस पदयात्रा की विशेषता इसमें शामिल 100 पवित्र निशान हैं। इन निशानों में खाटू श्याम बाबा के साथ भगवान शिव, गणेश जी, बालाजी और दादी जी के निशान भी शामिल हैं। सभी निशानों को आसनसोल के श्याम मंदिर में विधि-विधान के साथ अर्पित किया जाएगा।
रानीगंज पहुंचने पर श्रद्धालुओं की टोली ने गिरजापाड़ा स्थित एक धर्मशाला में रात्रि विश्राम किया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु देर रात तक भक्ति गीतों में लीन रहे। हाथों में निशान लिए बिना थकान के आगे बढ़ते श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा श्याम की कृपा से यह कठिन पदयात्रा भी सहज और आनंदमय बन गई है।
बांकुड़ा से आसनसोल तक श्याम भक्तों की 75 किमी पदयात्रा, रानीगंज में हुआ भव्य स्वागत
Reviewed by Bengal Media
on
December 23, 2025
Rating:
No comments: