Bengal Media

"Your Voice, Your News"

नियामतपुर सूर्य मंदिर प्रांगण में 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का भव्य शुभारंभ



आसनसोल- नियामतपुर स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में गायत्री महिला मंडल, नियामतपुर के तत्वावधान में आयोजित 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का भव्य एवं दिव्य शुभारंभ किया गया। इस पावन आध्यात्मिक आयोजन में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी टोली ने शशिकांत सिंह के नेतृत्व में भजन संध्या के साथ महायज्ञ का विधिवत आरंभ कराया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में 24 कुंडीय यज्ञ की स्थापना, दीप प्रज्वलन तथा भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्ति संगीत और वैदिक मंत्रोच्चार से संपूर्ण सूर्य मंदिर प्रांगण एवं यज्ञ मंडप आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा। विशेष सजावट से सुसज्जित मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत मनोहारी और दिव्य अनुभूति प्रदान करता नजर आया।
इस महायज्ञ को सफल बनाने में प्रज्ञा मंडल एवं गायत्री महिला मंडल का योगदान सराहनीय रहा। दोनों मंडलों के सदस्यों ने आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया।
20 दिसंबर (शनिवार) को भव्य एवं आकर्षक मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस यात्रा ने सनातन धर्म की गरिमा, सामाजिक एकता और गायत्री परिवार के संगठनात्मक स्वरूप को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
कलश यात्रा और महायज्ञ के माध्यम से सनातन संस्कृति, राष्ट्र चेतना एवं आध्यात्मिक उत्थान का संदेश जन-जन तक पहुंचा। पूरे आयोजन में गायत्री परिवार का स्वरूप भव्य, अनुशासित एवं प्रेरणादायक दिखाई दिया।
गायत्री महिला मंडल, नियामतपुर की ओर से सभी माता-बहनों, भाई-बहनों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन यज्ञ में सहभागिता करने तथा आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।
यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को संगठित करने, सनातन धर्म को सुदृढ़ करने एवं सामाजिक चेतना जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। संपूर्ण कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति भाव के साथ सूर्य मंदिर प्रांगण, नियामतपुर में संपन्न किया जा रहा है।
सोमवार को भाजपा के युवा नेता, समाजसेवी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और अधिक बढ़ गई। संस्था की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।


नियामतपुर सूर्य मंदिर प्रांगण में 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का भव्य शुभारंभ नियामतपुर सूर्य मंदिर प्रांगण में 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का भव्य शुभारंभ Reviewed by Bengal Media on December 23, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.