Bengal Media

"Your Voice, Your News"

विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक कदम, पश्चिम बर्दवान की 9 सीटों के लिए चार को-ऑर्डिनेटर नियुक्त


आसनसोल- राज्य मे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बर्दवान जिले में संगठन को धार देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए चार विधानसभा को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस कदम को चुनावी तैयारियों के लिए अहम् माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन नियुक्तियों का उद्देश्य बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं में समन्वय बढ़ाना और जमीनी स्तर पर पार्टी गतिविधियों को तेज करना है। नियुक्त को-आर्डिनेटर की जिम्मेदारी इस प्रकार तय की गई है,जिसमे दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी प्रदीप मजूमदार को सौंपी गई है। 


















कुल्टी और आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्रों के को-आर्डिनेटर के रूप में मलय घटक को नियुक्त किया गया है। बाराबनी, जामुड़िया और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी वी. शिवदासन दासु को दी गई है। रानीगंज और आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के लिए तपस बनर्जी को को-आर्डिनेटर बनाया गया है। तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि अनुभवी नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपने से संगठन को नई मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा। पार्टी अब विधानसभा स्तर की बैठकें, जनसंपर्क अभियान और संगठनात्मक समीक्षा को और तेज करने की तैयारी में है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इन नियुक्तियों के जरिए तृणमूल कांग्रेस ने साफ संकेत दे दिया है कि पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से कमर कस ली है ताकि पश्चिम बर्दवान जैसे अहम जिले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती है।

विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक कदम, पश्चिम बर्दवान की 9 सीटों के लिए चार को-ऑर्डिनेटर नियुक्त विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक कदम, पश्चिम बर्दवान की 9 सीटों के लिए चार को-ऑर्डिनेटर नियुक्त Reviewed by Bengal Media on December 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.