Bengal Media

"Your Voice, Your News"

विधानसभा चुनाव से पहले बीरभूम में तृणमूल की तैयारी तेज, 6 जनवरी को रामपुरहाट में अभिषेक बनर्जी की विशाल जनसभा


बीरभूम- जैसे-जैसे राज्य विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक गतिविधियाँ तेज होती जा रही हैं। चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और विधायक लगातार जनसभाओं के माध्यम से जनसंपर्क बढ़ाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी वर्ष की शुरुआत से ही राजनीतिक जनसभाओं के ज़रिए मैदान में उतरने जा रहे हैं।
आगामी 6 जनवरी को अभिषेक बनर्जी बीरभूम जिले के रामपुरहाट पहुंचेंगे। सूत्रों से जानकारी के अनुसार, रामपुरहाट के बिनोदपुर मैदान में उनकी एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। इस लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।
इसी सिलसिले में आज शाम SRDA के चेयरमैन अनुब्रत मंडल सहित बीरभूम ज़िला तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी के कई सदस्य बिनोदपुर मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे। कम समय में इतनी बड़ी सभा आयोजित होने के कारण तैयारियों की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए कोर कमेटी ने मैदान का दौरा किया।
मैदान निरीक्षण के बाद तारापीठ स्थित एक निजी कार्यक्रम भवन में कोर कमेटी के सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से 6 जनवरी को होने वाली अभिषेक बनर्जी की जनसभा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। किस क्षेत्र से कितनी संख्या में लोग आएंगे, सभा के दौरान व्यवस्था कैसे बनाए रखी जाएगी और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए सुरक्षा इंतज़ामों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
हालांकि, इस बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे, लेकिन सभाधिपति काजल शेख और सांसद शताब्दी राय की अनुपस्थिति ने चर्चा को जन्म दिया। जब इस बारे में अनुब्रत मंडल से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि शताब्दी राय इस समय दिल्ली में हैं। वहीं अन्य अनुपस्थित सदस्यों के बारे में उन्होंने कहा कि सभी को संदेश भेजा गया था, लेकिन वे क्यों नहीं आए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
अब सभी की निगाहें 6 जनवरी की इस विशाल जनसभा पर टिकी हैं, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
विधानसभा चुनाव से पहले बीरभूम में तृणमूल की तैयारी तेज, 6 जनवरी को रामपुरहाट में अभिषेक बनर्जी की विशाल जनसभा विधानसभा चुनाव से पहले बीरभूम में तृणमूल की तैयारी तेज, 6 जनवरी को रामपुरहाट में अभिषेक बनर्जी की विशाल जनसभा Reviewed by Bengal Media on December 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.