Bengal Media

"Your Voice, Your News"

क्रिसमस पर भीड़ से गुलजार बांदवान के पर्यटन स्थल, मुकुटमणिपुर बना मुख्य आकर्षण













बांकुड़ा- एक बार फिर 25 दिसंबर और क्रिसमस का त्योहार। इस खास दिन पर घूमने-फिरने के शौकीन बंगाली सुबह से ही घरों से निकल पड़े खुशियों की तलाश में। बांकुड़ा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल इस दिन सैलानियों के पसंदीदा गंतव्य बन गए हैं। सुबह से ही हर जगह पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।
बांकुड़ा के पर्यटन मानचित्र में मुकुटमणिपुर का नाम सबसे ऊपर आता है। क्रिसमस के मौके पर यहां पिकनिक मनाने वालों के साथ-साथ छुट्टियों का आनंद लेने आए परिवारों और दोस्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जल, जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मुकुटमणिपुर में त्योहार का उत्साह साफ नजर आया।
कांसाई और कुमारि नदियों के संगम पर बने विशाल जलाशय में नौकाविहार पर्यटकों का मुख्य आकर्षण रहा। सुबह से ही नाविक सैलानियों को लेकर जलाशय में घूमते नजर आए। कहा जाता है कि मुकुटमणिपुर आकर नौकाविहार किए बिना लौटना लगभग असंभव है।
पर्यटक भी इस मौके पर काफी उत्साहित दिखे। किसी ने दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद लिया तो कोई परिवार के साथ सुकून भरे पल बिताने पहुंचा। दिनभर घूमना, खाना-पीना और चड़ुईभात ही क्रिसमस की योजना रही। कई पर्यटकों ने बताया कि वे शहर की भागदौड़ और कंक्रीट के जंगल से राहत पाने के लिए बार-बार यहां आते हैं।
पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
हालांकि, इस उत्सव के माहौल के बीच कुछ मायूसी की आवाजें भी सुनाई दीं। स्थानीय व्यवसायियों और नाविकों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल पर्यटकों की संख्या कम रही है। इसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ा है। आखिर इस साल मुकुटमणिपुर में सैलानियों की संख्या क्यों घटी, इसका कारण वे खुद भी समझ नहीं पा रहे हैं।
फिर भी, पूरे बंगाल के साथ बांकुड़ा के लोग भी छुट्टियों और क्रिसमस के जश्न में डूबे नजर आए।


क्रिसमस पर भीड़ से गुलजार बांदवान के पर्यटन स्थल, मुकुटमणिपुर बना मुख्य आकर्षण क्रिसमस पर भीड़ से गुलजार बांदवान के पर्यटन स्थल, मुकुटमणिपुर बना मुख्य आकर्षण Reviewed by Bengal Media on December 25, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.