Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रानीगंज के बक्तारनगर में प्रदूषण के खिलाफ उग्र आंदोलन, कारखाना गेट बंद












रानीगंज- बक्तारनगर बाँचाओ समिति द्वारा प्रकृति–प्राण–पर्यावरण–समाज की रक्षा के उद्देश्य से श्रीसत्य स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कारखाना गेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। समिति का आरोप है कि कारखाने से निकलने वाले काले धुएँ और अनियंत्रित प्रदूषण के कारण बक्तारनगर गांव के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
समिति के अनुसार, 16 अक्टूबर 2025 को कारखाना प्रबंधन ने लिखित रूप में प्रदूषण और काले धुएँ को बंद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद उस वादे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते गांव की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है।
इस दौरान समिति के प्रतिनिधि जयदेव खा ने कहा कि कारखाना प्रबंधन द्वारा बिना किसी नियंत्रण के प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे पूरा इलाका पर्यावरणीय विनाश की ओर बढ़ रहा है। समिति ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक प्रदूषण और काले धुएँ पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जाती, तब तक कारखाना के सभी कार्य बंद रखे जाने चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने कारखाना गेट बंद कर दिया। समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि गेट बंद होने से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति की पूरी जिम्मेदारी कारखाना प्रबंधन की होगी। बक्तारनगर बाँचाओ समिति की मांग है कि केवल आश्वासन नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस और प्रभावी कार्रवाई करके दिखाया जाए।
स्थानीय लोगों में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
रानीगंज के बक्तारनगर में प्रदूषण के खिलाफ उग्र आंदोलन, कारखाना गेट बंद रानीगंज के बक्तारनगर में प्रदूषण के खिलाफ उग्र आंदोलन, कारखाना गेट बंद Reviewed by Bengal Media on December 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.