Bengal Media

"Your Voice, Your News"

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ रानीगंज में आक्रोश, विहिप ने किया प्रदर्शन













रानीगंज : बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपूचंद्र दास की निर्मम हत्या के खिलाफ रानीगंज विश्व हिंदू परिषद की ओर से सोमवार की देर शाम नेताजी स्टैचू के सामने विरोध सभा आयोजित की गई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद आसनसोल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश के मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू युवक दीपूचंद्र दास की निर्मम हत्या कर उसके शव को बीच चौराहे पर पेड़ पर बांधकर जला दिया गया। जलाने के बाद भी शव को लगातार लाठी डंडों से पीट कर बर्बरता पूर्वक क्षति पहुंचाई गई। इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस घटना ने भारत के हिंदुओं को झकझोर कर रख दिया है। सवाल यह खड़ा होता है कि पैगंबर के नाम पर किसी निर्दोष की इस तरह की हत्या कौन से धर्म को दर्शाती है। इस घटना के बाद बंगाल में भी चारों ओर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। आज इस सभा में केंद्र सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं को संरक्षण देने की मांग की गई। साथ ही भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को किसी भी तरह की सुविधा देने पर रोक लगाने की मांग की गई। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद आसनसोल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, सचिव तेज प्रताप सिंह, रानीगंज प्रखंड के सचिव विश्वजीत गोराई, अमरजीत रविदास, बिहू मंडल, निखिल रजक, राहुल सिंह, रोहन सिंह, पिंटू यादव, धीरज गोप, अरविंद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।


बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ रानीगंज में आक्रोश, विहिप ने किया प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ रानीगंज में आक्रोश, विहिप ने किया प्रदर्शन Reviewed by Bengal Media on December 23, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.