Bengal Media

"Your Voice, Your News"

आसनसोल में भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद का तृणमूल पर हमला, अधूरे वादों का लगाया आरोप













आसनसोल- आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी एवं भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने मंगलवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं द्वारा किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने तृणमूल नेता मलय घटक पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके वादे आखिर कहां गए। उषाग्राम से बीएनआर तक ओवरब्रिज बनाने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक उस पर कोई काम नहीं हुआ। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, नशा मुक्त आसनसोल और उर्दू कॉलेज जैसे वादे भी केवल कागजों तक सीमित रह गए हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जामुड़िया क्षेत्र में खुलेआम कोयला माफिया सक्रिय है, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा दूसरों के सहारे खड़े दिखाई देते हैं, लेकिन क्षेत्र में नजर नहीं आते। उन्होंने जानकारी दी कि 29 तारीख को गिरजा मोड़, 16 दिसंबर जामुड़िया और आसनसोल साउथ में भाजपा की सभा आयोजित की गई थी। इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस उसी स्थान पर जवाबी सभा कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि पूरा भारतवर्ष चाहता है कि पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिले। उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। अंत में उन्होंने मुस्लिम समुदाय को संदेश देते हुए कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। पश्चिम बंगाल में परिवर्तन आएगा और विकास सभी का होगा। उन्होंने दावा किया कि 2026 में तृणमूल के लोग भी चुपचाप कमल छाप पर वोट देंगे।
आसनसोल में भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद का तृणमूल पर हमला, अधूरे वादों का लगाया आरोप आसनसोल में भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद का तृणमूल पर हमला, अधूरे वादों का लगाया आरोप Reviewed by Bengal Media on December 23, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.