अजय नदी पर अस्थायी पुल की मांग को लेकर ‘जयदेव सेतु’ जाम, पुलिस से झड़प, जयदेव मेला से पहले इलाके में तनाव
दुर्गापुर- दुर्गापुर के कांकसा इलाके में जयदेव मेला से पहले अजय नदी पर अस्थायी पुल (अस्थायी सेतु) के निर्माण की अनुमति न मिलने से भारी बवाल मच गया है। विदबिहार से जयदेव केंदुली को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित ‘जयदेव सेतु’ को अवरुद्ध कर भाजपा ने जोरदार आंदोलन शुरू किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए।
करीब एक घंटे तक महत्वपूर्ण सड़क पूरी तरह जाम रही। जब पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति पैदा हो गई। पूरे इलाके में चরম तनाव फैल गया। प्रदर्शन के दौरान गलसी विधानसभा के विधायक नेपाल घोरुई के लापता होने के नारे भी लगाए गए।
भाजपा नेता जयदीप बंद्योपाध्याय ने कहा की प्रशासन ने पहले आश्वासन दिया था कि अजय नदी पर अस्थायी पुल बनाया जाएगा। लेकिन आखिरी वक्त पर उसकी अनुमति रद्द कर दी गई। इसी के विरोध में हम सड़क पर उतरे हैं। मंत्री प्रदीप मजूमदार कहां हैं? विधायक नेपाल घोरुई कहां हैं? जब तक अस्थायी पुल का काम शुरू नहीं होता, हमारा आंदोलन और अवरोध जारी रहेगा।
वहीं, विदबिहार ग्राम पंचायत के सदस्य स्वप्न सूत्रधर ने कहा कि आंदोलन करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा की अभी तक जो जानकारी हमें मिली है, उसके अनुसार अजय नदी पर अस्थायी सड़क या पुल का काम शुरू नहीं हुआ है। इसी कारण लोगों में भारी नाराज़गी है। इसका असर पंचायत तक भी पड़ सकता है। हम भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द अस्थायी पुल का निर्माण हो।
जयदेव मेला से ठीक पहले इस आंदोलन ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अस्थायी पुल न बनने से लाखों श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर गंभीर असर पड़ सकता है, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और विस्फोटक होने की आशंका है।
अजय नदी पर अस्थायी पुल की मांग को लेकर ‘जयदेव सेतु’ जाम, पुलिस से झड़प, जयदेव मेला से पहले इलाके में तनाव
Reviewed by Bengal Media
on
December 30, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 30, 2025
Rating:

No comments: