सीने में पेसमेकर लगे बुज़ुर्ग महिला को सुनवाई लाइन में खड़ा करने का आरोप, तृणमूल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
दुर्गापुर- दुर्गापुर के 14 नंबर वार्ड के बेनाचटी सुभाषपल्ली इलाके में एक गंभीर रूप से बीमार बुज़ुर्ग महिला को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। 76 वर्षीय कली घोष दस्तिदार हाल ही में हृदय रोग के कारण अस्पताल में भर्ती थीं और उनके सीने में पेसमेकर लगाया गया है। वेंटिलेशन से लौटने के बाद भी उन्हें चुनाव से जुड़ी सुनवाई के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ा,जिससे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।
मंगलवार को तबीयत बेहद खराब होने के बावजूद कली घोष दस्तिदार को गाड़ी से सुनवाई केंद्र लाया गया। उन्होंने कहा की बहुत कष्ट करके आना पड़ा, फिर भी आना पड़ा। उनकी बेटी निशा घोष दस्तिदार ने बताया कि मां की हालत गंभीर है, ऐसे में अगर घर पर ही सुनवाई होती तो परिवार को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।
इस मुद्दे पर राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार ने तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा-नामित चुनाव आयोग जानबूझकर बीमार और बुज़ुर्ग लोगों को परेशान कर रहा है। असहाय लोगों के वोटर कार्ड रद्द करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने इसे अमानवीय करार दिया।
वहीं, जिला भाजपा के प्रवक्ता सुमंत मंडल ने भी घर पर सुनवाई की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा हम भी चाहते हैं कि जो शारीरिक रूप से अक्षम और बुज़ुर्ग हैं, उनकी सुनवाई उनके घर जाकर हो। फिर भी उन्हें बुलाया जा रहा है, यह समझ से बाहर है। हम चुनाव आयोग से दोबारा मांग करेंगे।
इस घटना के बाद चुनाव आयोग की प्रक्रिया और मानवीय संवेदनशीलता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
सीने में पेसमेकर लगे बुज़ुर्ग महिला को सुनवाई लाइन में खड़ा करने का आरोप, तृणमूल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
Reviewed by Bengal Media
on
December 30, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 30, 2025
Rating:

No comments: