जामुड़िया - जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के राजश्री नामक कारखाने में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय श्रमिक अजीत नोनिया की मौत हो गई। वह खास केंदा का निवासी था। जानकारी के अनुसार, काम के दौरान वह एक डंपर की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर फैलते ही गुरुवार सुबह कारखाने के बाहर श्रमिक संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की।
बताया गया कि आसनसोल जिला अस्पताल में कारखाना प्रबंधन,मृतक के परिजन और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत हुई। लंबी चर्चा के बाद सहमति बन गई।
समझौते के तहत मृतक श्रमिक अजीत नोनिया के परिजनों को 13 लाख 50 हजार रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये अलग से देने पर भी सहमति बनी है।
मुआवजे की घोषणा के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
कारखाने में डंपर की चपेट में आने से श्रमिक की मौत, 13.50 लाख मुआवजे पर बनी सहमति
Reviewed by Bengal Media
on
January 15, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 15, 2026
Rating:

No comments: