Bengal Media

"Your Voice, Your News"

जामुड़िया बीडीओ दफ्तर में एसआईआर को लेकर हंगामा, प्रियंका टिब्रेवाल ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप


जामुड़िया: भाजपा नेत्री प्रियंका टिब्रेवाल शनिवार को एसआईआर (Special Intensive Revision) से संबंधित चर्चा के लिए जामुड़िया समष्टि उन्नयन (बीडीओ) दफ्तर पहुंचीं।
इस दौरान उन्होंने एसआईआर के कार्य में लगे चुनाव अधिकारियों पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें “सियाना पागल” कहा और फॉर्म 7 जमा न लेने को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
पूरे जिले में फॉर्म 7 जमा न लिए जाने के आरोप को लेकर महकमा शासक कार्यालय से लेकर बीडीओ कार्यालय तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। बार-बार मांग के बावजूद एआरओ और ईआरओ ने फॉर्म 7 स्वीकार नहीं किया, जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया।
इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को जामुड़िया
बीडीओ दफ्तर में फिर से भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। 
इस दौरान प्रियंका टिब्रेवाल ने कहा कि वे फॉर्म 7 जमा करने आए हैं क्योंकि शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि एआरओ और ईआरओ को फॉर्म 7 अनिवार्य रूप से जमा लेना होगा।
उन्होंने कहा अब कोई भी व्यक्ति आकर फॉर्म 7 जमा कर सकता है और एआरओ व ईआरओ को उसे लेना ही होगा। अब तक अधिकारी लापरवाही कर रहे थे, लेकिन दबाव बढ़ने पर कह रहे हैं कि शाम तक फॉर्म जमा कर दें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि समय रहते वेरिफिकेशन कर लिया जाएगा, लेकिन यदि 19 तारीख तक वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो भाजपा फिर से कानूनी रास्ता अपनाएगी।
प्रियंका टिब्रेवाल ने आरोप लगाया कि स्थानीय चुनाव अधिकारी यह तो कह रहे हैं कि वे चुनाव आयोग के निर्देशों पर काम करेंगे, लेकिन व्यवहार में ऐसा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन पर राज्य सरकार का अत्यधिक दबाव है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव आयोग का फैसला आ चुका है और ईआरओ तथा एईआरओ को फॉर्म 7 जमा लेना ही होगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जामुड़िया के चुनाव अधिकारी आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
जामुड़िया बीडीओ दफ्तर में एसआईआर को लेकर हंगामा, प्रियंका टिब्रेवाल ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप जामुड़िया बीडीओ दफ्तर में एसआईआर को लेकर हंगामा, प्रियंका टिब्रेवाल ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप Reviewed by Bengal Media on January 17, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.