Bengal Media

"Your Voice, Your News"

बर्नपुर में आईएसपी वर्कर्स यूनियन की बैठक, मंत्री मलय घटक का प्रबंधन पर कड़ा हमला

आसनसोल- पश्चिम बर्धमान जिले के बर्नपुर के भारती भवन में रविवार को आईएसपी परमानेंट वर्कर्स यूनियन की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में पश्चिम बंगाल के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। संगठन की ओर से उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया, इसके बाद उन्होंने श्रमिकों को संबोधित किया।
अपने भाषण में मंत्री मलय घटक ने बर्नपुर सेल–आईएसपी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब-तब मजदूरों को काम से निकाल देना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि आईएसपी प्रबंधन अपनी मनमानी जारी रखता है और बिना कारण श्रमिकों को नौकरी से बाहर करता है, तो यूनियन इसकी तीव्र विरोध करेगी।
मंत्री मलय घटक ने कहा कि संगठन चुप बैठने वाला नहीं है। एक मजदूर जब काम पर आता है तो उसके साथ कई सपने जुड़े होते हैं, लेकिन अचानक नौकरी से निकाल दिए जाने पर वे सारे सपने चकनाचूर हो जाते हैं। 
यह अमानवीय और अन्यायपूर्ण है।
मलय घटक ने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर यूनियन को और अधिक मजबूत करना होगा। उन्होंने संगठन के नेतृत्व से अपील की कि अनुशासन के साथ, कानून के दायरे में रहकर आईएसपी प्रबंधन की मनमानी नीतियों का विरोध किया जाए।
इस बैठक के माध्यम से श्रमिकों में एकजुटता का संदेश दिया गया और प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि मजदूरों के अधिकारों के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बर्नपुर में आईएसपी वर्कर्स यूनियन की बैठक, मंत्री मलय घटक का प्रबंधन पर कड़ा हमला बर्नपुर में आईएसपी वर्कर्स यूनियन की बैठक, मंत्री मलय घटक का प्रबंधन पर कड़ा हमला Reviewed by Bengal Media on January 11, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.