आसनसोल- आसनसोल के सेंट्रल रोड या विवेकानंद सरणी स्थित एचएलजी मोड़ के पास बुधवार सुबह अचानक एक मोटरसाइकिल में आग लग गई। गनीमत रही कि बाइक चालक ने समय रहते आग लगने का आभास कर लिया और तुरंत बाइक से उतरकर सुरक्षित दूरी बना ली। इसी सतर्कता के कारण उसकी जान बच गई, हालांकि मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से सेंट्रल रोड होते हुए जा रहा था। एचएलजी मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल लाल होने के कारण वह रुका। इसी दौरान उसे महसूस हुआ कि उसकी बाइक में आग लग रही है। बिना देर किए वह बाइक से नीचे उतरा और पीछे हट गया। कुछ ही पलों में बाइक में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगी।
घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसनसोल उत्तर थाना और ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक खड़ी अवस्था में ही अचानक उसमें आग लग गई थी।
आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मोटरसाइकिल के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। इस घटना से इलाके के निवासियों में दहशत का माहौल बन गया।
आसनसोल में चलते मोटरसाइकिल में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा
Reviewed by Bengal Media
on
January 14, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 14, 2026
Rating:

No comments: