Bengal Media

"Your Voice, Your News"

रानीगंज में ‘आभ्या की पाठशाला’ पहल का सफल आयोजन

रानीगंज- रानीगंज की सामाजिक संस्था आभ्या फाउंडेशन की ओर से राजाबाड़ी स्थित सियरसोल बेसिक जूनियर स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास को समर्पित एक सराहनीय पहल ‘आभ्या की पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया। वहीं, बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे छह समूहों में विभाजित किया गया था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को उपहार एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा सशक्तिकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस आयोजन में आभ्या फाउंडेशन के संस्थापक परितोष शेखर सिंह सहित संस्था के सदस्य रिचिक नंदी, स्वप्नमोय महांता, सौमेन, प्रिंस,अभिनव, कल्याण, शुभ एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान परितोष शेखर सिंह ने बताया कि शिक्षा न केवल ज्ञान का माध्यम है, बल्कि यह जीवन में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और बेहतर भविष्य की नींव रखती है।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ-साथ आभ्या फाउंडेशन की ओर से उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई।
रानीगंज में ‘आभ्या की पाठशाला’ पहल का सफल आयोजन रानीगंज में ‘आभ्या की पाठशाला’ पहल का सफल आयोजन Reviewed by Bengal Media on January 20, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.