पांडवेश्वर- पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। अजय नदी के तट पर नवनिर्मित अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक शवदाह गृह का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर इस जनहितकारी परियोजना को जनता को समर्पित किया।
यह इलेक्ट्रिक शवदाह गृह उखड़ा रोटरी क्लब के सहयोग से ‘दे ग्रुप’ के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के अंतर्गत लगभग 2.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इस आधुनिक सुविधा के शुरू होने से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्रवासियों को अंतिम संस्कार के लिए एक स्वच्छ, सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत विकल्प भी उपलब्ध होगा।
उद्घाटन समारोह में आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सोमातनंद महाराज, अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता, जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद की कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती, बहुला पंचायत के उपप्रधान वीर बहादुर सिंह, समाजसेवी विश्वदीप दे,उखड़ा रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुज सराफ,सचिव सुमित घोष,विशाल सिंह हंडे,श्यामा अंचल के प्रधान आसित मंडल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल पांडवेश्वर, बल्कि आसपास के क्षेत्रों और पड़ोसी बीरभूम जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस परिसर में दो विद्युत शवदाह गृह स्थापित किए गए हैं, जिनका संचालन पांडवेश्वर पंचायत समिति को सौंप दिया गया है। विद्युत शवदाह गृह के साथ-साथ अन्य सहायक विकास कार्यों को मिलाकर इस परियोजना पर कुल लगभग पाँच करोड़ रुपये की लागत आई है।
स्थानीय लोगों ने भी इस सुविधा के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
पांडवेश्वर में विकास की नई पहल: अजय नदी तट पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक शवदाह गृह का उद्घाटन
Reviewed by Bengal Media
on
January 21, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 21, 2026
Rating:

No comments: