आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार परितोष सान्याल काकू सिर्फ पत्रकार नहीं, हम सबके प्रेरणास्रोत थे” कृष्णा प्रसाद
आसनसोल- आसनसोल के वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकार परितोष सान्याल (सान्याल काकू) के निधन से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकारिता जगत के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक क्षेत्रों में भी उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। सान्याल काकू के निधन पर प्रसिद्ध आसनसोल सिल्पाचल के विशिष्ट समाजसेवी एवं भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परितोष सान्याल सिर्फ एक पत्रकार नहीं थे, बल्कि वे नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत थे। कृष्णा प्रसाद ने अपने शोक संदेश में कहा-“सान्याल काकू ने पूरी ईमानदारी और निडरता के साथ पत्रकारिता की। वे सत्य, समाज और आम लोगों की आवाज़ को हमेशा प्राथमिकता देते थे। उनका जाना आसनसोल के लिए अपूरणीय क्षति है।”उन्होंने आगे कहा कि परितोष सान्याल ने दशकों तक निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक किया और कई युवा पत्रकारों को सही दिशा दिखाई। उनकी लेखनी में सच्चाई, संवेदना और सामाजिक सरोकार साफ झलकता था। सान्याल काकू का सादगीपूर्ण जीवन, विनम्र व्यवहार और पत्रकारिता के प्रति समर्पण उन्हें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रखेगा। उनके निधन से स्थानीय मीडिया जगत में एक ऐसा खालीपन पैदा हुआ है, जिसे भर पाना आसान नहीं होगा,शहर के अनेक पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार परितोष सान्याल काकू सिर्फ पत्रकार नहीं, हम सबके प्रेरणास्रोत थे” कृष्णा प्रसाद
Reviewed by Bengal Media
on
January 18, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 18, 2026
Rating:

No comments: