Bengal Media

"Your Voice, Your News"

पानागढ़ एयरफोर्स कैंप के सामने गैस लीक, NH-19 पर यातायात ठप

कांकसा- गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे एक गैस टैंकर ट्रेलर में लदे कैप्सूल सिलेंडर से गैस रिसाव होने की घटना सामने आई है। यह घटना कांकसा के बिरूढ़िहाय इलाके में पानागढ़ वायुसेना छावनी के गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर कोलकाता-गामी लेन में हुई।
गैस लीक का पता चलते ही चालक ने तुरंत ट्रेलर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक दिया। इसके चलते NH-19 की कोलकाता की ओर जाने वाली लेन पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। सूचना मिलते ही कांकसा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया और संबंधित गैस कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया गया। लगभग एक घंटे बाद कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, समय रहते कार्रवाई किए जाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद रखा गया और आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटा दिया गया।
गैस टैंकर के चालक और खलासी ने स्थिति को भांपते हुए वाहन खड़ा कर तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण ली, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
पानागढ़ एयरफोर्स कैंप के सामने गैस लीक, NH-19 पर यातायात ठप पानागढ़ एयरफोर्स कैंप के सामने गैस लीक, NH-19 पर यातायात ठप Reviewed by Bengal Media on January 18, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.