Bengal Media

"Your Voice, Your News"

ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हिंदी दिवस पर विशेष आयोजन

जामुड़िया: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में विश्व हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा को केंद्र में रखकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने उपस्थित सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदी केवल भारत तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह विश्व की विभिन्न संस्कृतियों के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बनकर उभरी है।
इसी अवसर पर क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने भी हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी में वैश्विक भाषा बनने की सभी योग्यताएँ मौजूद हैं।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की ओर से प्रकाशित हिंदी वाल पोस्टर ‘झांकी’ के नवीन अंक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसकी महत्ता को मान्यता देने के इस प्रयास को कर्मचारियों ने सराहा।
ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हिंदी दिवस पर विशेष आयोजन ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हिंदी दिवस पर विशेष आयोजन Reviewed by Bengal Media on January 10, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.