Bengal Media

"Your Voice, Your News"

प्रेम संबंध में बाधा बने पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, परिहारपुर हत्याकांड से सनसनी

जामुड़िया- शादी के बाद किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम एक ऐसी सामाजिक बुराई है जिसका अंजाम कभी-कभी मौत भी होता है। ठीक ऐसा ही मामला जामुड़िया थाना के श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत परिहारपुर इलाके में घटा है। प्रेम संबंध में बाधा बने पति को रास्ते से हटाने के लिए एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। 
जानकारी के अनुसार आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 3 के परिहारपुर में बीते मंगलवार की सुबह एक शव पाया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर आकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान परिहारपुर के ही संजीव बाउरी के रूप में हुई। संजीव बावड़ी ईंटा भट्ठा में काम करता था सोमवार को वह काम पर निकला परंतु घर वापस नहीं लौटा उसकी खोजबीन शुरू हुई। मंगलवार की सुबह पास के एक मैदान में उसका शव पाया गया। पुलिस ने शव को जब्त कर छानबीन शुरू की। छानबीन में शक के आधार पर पुलिस ने अभिराम बाउरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद मामले का उद्वेदन हुआ कि इस हत्या में संजीव की पत्नी मौसमी शामिल है। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी मौसमी बाउरी एवं उसका प्रेमी अभिराम बाउरी को गिरफ्तार कर फांड़ी ले आई।
प्रारंभिक स्तर पर पुलिस ने देखा कि शव के शरीर पर कई जख्म के निशान थे। जिसे पुलिस को हत्या की आशंका हुई। इसके बाद हत्या को लेकर मृतक के भाई ने श्रीपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि मृतक की पत्नी मौसमी बाउरी का एक प्रेमी है जिसका नाम अभिराम है पुलिस को इन दोनों पर शक हुआ तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मौसमी एवं अभिराम ने अपना अपराध कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने बुधवार को श्रीपुर फांड़ी परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया एवं मामले की पूरी जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, मौसमी बाउरी और अभिराम बाउरी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। लेकिन मौसमी के पति संजीव बाउरी इस रिश्ते में सबसे बड़ी बाधा बन रहे थे। अभिराम इस बात से परेशान था कि वह मौसमी के साथ खुलकर जीवन नहीं बिता पा रहा है।
इसी परेशानी ने धीरे-धीरे एक साजिश का रूप ले लिया। मौका मिलते ही अभिराम ने मौसमी के साथ मिलकर संजीव की हत्या कर दी। अभिराम को यह भरोसा था कि पति की मौत के बाद मौसमी पूरी तरह उसकी हो जाएगी।
इस मामले का खुलासा करते हुए।
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ध्रुव दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ पाया गया है।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तरीकों और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया है।
डीसी ध्रुव दास ने बताया कि दोनों आरोपियों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। साथ ही, फॉरेंसिक जांच के लिए भी आवेदन किया गया है, जिससे हत्या से जुड़े सभी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें। 
फॉरेंसिक टीम के आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या किस तरीके से और किस समय की गई।







प्रेम संबंध में बाधा बने पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, परिहारपुर हत्याकांड से सनसनी प्रेम संबंध में बाधा बने पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, परिहारपुर हत्याकांड से सनसनी Reviewed by Bengal Media on January 21, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.