एसआईआर के नाम पर मतदाता उत्पीड़न का आरोप, बांकुड़ा एसडीओ कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
बांकुड़ा- एसआईआर (SIR) के नाम पर आम मतदाताओं को परेशान किए जाने के विरोध में बांकुड़ा एसडीओ कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बांकुड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शिवाजी बनर्जी ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शन स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए शिवाजी बनर्जी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने पहले फॉर्म 7 और फॉर्म 8 जमा करने की अंतिम तिथि 15 तारीख तय की थी, लेकिन अचानक भाजपा के कहने पर उस समय सीमा को बढ़ा दिया गया।
उनका आरोप है कि यह फैसला बिना किसी सर्वदलीय बैठक के लिया गया है, जिसका उद्देश्य भाजपा को चुनाव में फायदा पहुंचाना है। शिवाजी बनर्जी ने दावा किया कि इस पूरी प्रक्रिया के जरिए योजनाबद्ध तरीके से तृणमूल कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश की जा रही है।
इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
एसआईआर के नाम पर मतदाता उत्पीड़न का आरोप, बांकुड़ा एसडीओ कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
Reviewed by Bengal Media
on
January 19, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 19, 2026
Rating:

No comments: