Bengal Media

"Your Voice, Your News"

दुर्गापुर में दवा दुकान में सनसनीखेज चोरी, CCTV हार्डडिस्क भी गायब

दुर्गापुर- दुर्गापुर के कनिष्क मार्केट में स्थित एक दवा दुकान में शुक्रवार को दुस्साहसिक चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान के पीछे की ओर टिन की छत काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरी में करीब 45 हजार रुपये नकद और कुछ दवाइयां गायब हुई हैं। इतना ही नहीं, सबूत मिटाने के इरादे से चोर दुकान में लगे CCTV सिस्टम की हार्डडिस्क भी साथ ले गए।
दुकान मालिक कल्लोल भट्टाचार्य ने बताया की
अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को जब दुकान खोली, तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। कैश बॉक्स से 45 हजार रुपये गायब हैं। CCTV फुटेज देखने गए तो पाया कि कंप्यूटर से हार्डडिस्क ही नहीं है। हमने तुरंत दुर्गापुर थाने को सूचना दी है। मुझे शक है कि इस चोरी में कोई परिचित व्यक्ति शामिल हो सकता है।
इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।
दुर्गापुर में दवा दुकान में सनसनीखेज चोरी, CCTV हार्डडिस्क भी गायब दुर्गापुर में दवा दुकान में सनसनीखेज चोरी, CCTV हार्डडिस्क भी गायब Reviewed by Bengal Media on January 09, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.