जामुड़िया- बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे जघन्य अत्याचारों और निर्मम हत्याओं के विरोध में जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया कोलियरी इलाके मे युवा हिंदू की ओर से मौन जुलूस निकाला गया.जिसमें इलाके बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के युवा शामिल हुये। इलाके के हिंदू संगठन के युवा ने विशाल विरोध जुलूस निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया.यह विरोध जुलुस कुनुस्तोड़िया कोलियरी के फाइव स्टार से से शुरू होकर शिव मंदिर मार्ग और लाइन पार क्षेत्र होते हुए दोतला में संपन्न हुआ.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.उन्होंने बताया कि विगत दिनों बांग्लादेश में दीपू दास नामक एक हिंदू बंगाली युवक की सरेआम पीट-पीटकर और आग के हवाले कर जो निर्मम हत्या की गई, इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसी जघन्य घटना के विरोध में कुनुस्तोड़िया कोलियरी इलाके के हिन्दू युवाओं ने इस विरोध मार्च में हिस्सा लिया और बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.वही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.अंत में दिवंगत दीपू चंद्र दास की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.इस मौके पर सुनील नोनिया, अजीत राम, अरुण प्रसाद, राजू मंडल,राहुल सिंह, सूरज मंडल, सुभम पासवान, उत्तम बाउरी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और चेतावनी दी कि हिंदुओं पर हो रहे इन अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कुनुस्तोड़िया मे मौन जुलूस
Reviewed by Bengal Media
on
December 23, 2025
Rating:
No comments: