Bengal Media

"Your Voice, Your News"

जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों का जोरदार विरोध प्रदर्शन


जामुड़िया- जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के इकड़ा अंतर्गत महिषाबुड़ी गांव में आज कारखाने से फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। गांव के सैकड़ों लोगों ने श्याम सेल कारखाने के मुख्य गेट के सामने विरोध प्रदर्शन कर प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब से यह कारखाना यहां स्थापित हुई है, तब से क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हवा और पानी दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, त्वचा रोग समेत कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार कारखाना प्रबंधन से प्रदूषण नियंत्रण के लिए अनुरोध किया, लेकिन हर बार उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। लोगों का कहना है कि स्थिति दिन-ब-दिन और गंभीर होती जा रही है, जिससे अब यहां रहना मुश्किल हो गया है।
प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने बताया कि गांव में एक स्कूल भी है, लेकिन प्रदूषण इतना ज्यादा है कि बच्चे स्कूल में बैठकर पढ़ नहीं पा रहे हैं। मजबूरन बच्चे स्कूल के बाहर चले जाते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कारखाना प्रबंधन प्रभावशाली लोगों को रिश्वत देकर चुप करा देता है, जिस वजह से उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि वे कारखाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन प्रदूषण के कारण हो रही परेशानियों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों का जोरदार विरोध प्रदर्शन जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों का जोरदार विरोध प्रदर्शन Reviewed by Bengal Media on December 31, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.