कोयला चोरी रोकने को CISF–ECL का जागरूकता अभियान, खुले खदानों में जाने के खतरे से ग्रामीणों को किया गया सचेत
पांडेश्वर : ईसीएल के विभिन्न कोयला खदानों में आसपास के ग्रामीण विशेष कर महिलाएं खुले खदानों में उतरकर कोयला चोरी करती हैं। कोयला खदान एक प्रतिबंधित क्षेत्र होता है जहां जाना खतरा होता है। खुले खदानों में जाने से जान भी जा सकती है। कोयला चोरी एवं ग्रामीणों को खुले खदानों में जाने से रोकने के लिए सीआईएसएफ यूनिट ईसीएल शीतलपुर के सीनियर कमांडेंट श्री राहुल यादव की देखरेख में सीआईएसएफ के सोनपुर बाजारी कैंप टीम और ईसीएल की सिक्योरिटी टीम ने मिलकर मंगलवार को एक जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत सोनपुर बजारी के खुले खदान के आस-पास के बाजारी गांव, नबग्राम, मधुडांगा, गाइघाटा और भटमोरा में माइकिंग कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान माइकिंग कर लोगों को बताया गया कि खदानें प्रतिबंधित/वर्जित जगह हैं और कोयला सरकारी संपत्ति है। खदानों के इलाके में बिना इजाज़त घुसना और कोयले की चोरी करना दंडनीय अपराध है और पुलिस उचित कानून के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। खदानों से कोयला चोरी के दौरान अपराधियों को जान का खतरा भी हो सकता है, इस बारे में भी बताया गया। यह भी बताया गया है की माइंस में भारी वाहन चलता है। अनाधिकृत रूप से माइंस में घुसपैठ करने वाले व्यक्ति के साथ किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति कोयला चोरी करने के लिए माइंस में न घुसे। कोयला चोरी के क्रम में खदान में गिर जाने से भी किसी के साथ दुर्घटना हो सकती है। किसी का जान भी जा सकता है।
इस विषय में कमांडेंट राहुल यादव ने कहा कि इस तरह का जागरूकता अभियान सीआईएसएफ द्वारा ईसीएल के सभी खुले खदानों के आसपास चलाई जाएंगी।
कोयला चोरी रोकने को CISF–ECL का जागरूकता अभियान, खुले खदानों में जाने के खतरे से ग्रामीणों को किया गया सचेत
Reviewed by Bengal Media
on
December 23, 2025
Rating:
No comments: