रानीगंज: निजी कल-कारखानों से निकल रहे काले धुएँ और अनियंत्रित प्रदूषण के खिलाफ बक्तारनगर इलाके में दूसरे दिन भी जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे स्थित बक्तारनगर इलाके में छोटे-बड़े कई निजी कारखाने संचालित हैं, जहाँ बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। इन्हीं कारखानों के सामने सैकड़ों वर्षों पुराना बक्तारनगर गांव स्थित है, जहाँ पीढ़ी दर पीढ़ी लोग निवास कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्री सत्य स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड नामक निजी कारखाने से लंबे समय से निकल रहा काला धुआँ और प्रदूषण गांववासियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। बार-बार लिखित शिकायत देने के बावजूद कारखाना प्रबंधन की ओर से केवल आश्वासन ही मिले हैं, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इलाके में पेड़-पौधे काले धुएँ से ढके नजर आ रहे हैं और लोगों में विभिन्न बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी के विरोध में बक्तारनगर बचाओ समिति के नेतृत्व में आज भी आक्रोशित ग्रामीणों ने कारखाने का गेट बंद कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
बक्तारनगर बचाओ समिति के अध्यक्ष जयदेव खाँ ने दावा किया कि कारखाने से निकलने वाले काले धुएँ के कारण हर साल बक्तारनगर इलाके में करीब 100 से 150 लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा की हम लंबे समय से कारखाना प्रबंधन को इस समस्या से अवगत करा रहे हैं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। जब तक काले धुएँ पर रोक नहीं लगाई जाती, तब तक कारखाने का काम बंद रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि बक्तारनगर के लोगों के हक के लिए वे जीवन की आखिरी साँस तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
इस पूरे मामले में जब निजी कारखाने के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
काले धुएँ के खिलाफ दूसरे दिन भी भड़का बक्तारनगर, निजी कारखाने का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन
Reviewed by Bengal Media
on
December 30, 2025
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
December 30, 2025
Rating:

No comments: