Bengal Media

"Your Voice, Your News"

बांकुड़ा के 41वें जिला पुस्तक मेले के उद्घाटन पर ग्रामीण लेखक सहकारी समिति का विरोध


बांकुड़ा: बांकुड़ा क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में 41वें बांकुड़ा जिला पुस्तक मेले का औपचारिक उद्घाटन किया गया। प्रसिद्ध साहित्यकार भगीरथ मिश्रा ने इस वर्ष के पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेले के मुख्य मंच को बांकुड़ा के लोकप्रिय समाजसेवी एवं अधिवक्ता स्वर्गीय काशीनाथ मिश्रा की स्मृति को समर्पित किया गया।
उद्घाटन समारोह में बांकुड़ा के सांसद, मेंटर, विधायक, नगर पालिका के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, स्वर्गीय काशीनाथ मिश्रा की पत्नी, प्रशासनिक अधिकारी, जिला पुस्तकालय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित साहित्य जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।
जिला पुस्तकालय अधिकारी मार्शल टुडू ने बताया कि इस वर्ष पुस्तक मेले में केवल पुस्तकों के लिए 101 स्टॉल आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही कुछ व्यावसायिक स्टॉल भी लगाए गए हैं। उन्होंने आशा जताई कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पुस्तक बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
हालांकि, उद्घाटन मंच को लेकर ग्रामीण लेखक सहकारी समिति के अध्यक्ष ने गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक प्रभुत्व के कारण पुस्तक मेले के मंच पर बार-बार एक ही तरह के लोगों को महत्व दिया जा रहा है। 41वें बांकुड़ा पुस्तक मेले का उद्घाटन भगीरथ मिश्रा द्वारा किए जाने को लेकर भी उन्होंने असहमति जताई।
अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए समिति के अध्यक्ष ने कहा की क्या बांकुड़ा में साहित्य जगत के लोगों की इतनी कमी हो गई है कि बार-बार बाहरी चेहरों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है?


बांकुड़ा के 41वें जिला पुस्तक मेले के उद्घाटन पर ग्रामीण लेखक सहकारी समिति का विरोध बांकुड़ा के 41वें जिला पुस्तक मेले के उद्घाटन पर ग्रामीण लेखक सहकारी समिति का विरोध Reviewed by Bengal Media on December 31, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.