रानीगंज- नंदलाल जालान फाउंडेशन द्वारा SAHAS (दुर्गापुर) के सहयोग से तथा महावीर सेवा सदन के तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, हाथ एवं मोल्डेड जूते वितरण शिविर का समापन सह वितरण समारोह आज रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसनसोल राम कृष्णा मिशन के सचिव स्वामी सोमातनंदजी एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओ बिस्वाजीत भट्टाचार्य रहे।
इसके अलावा आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, संस्थापक अध्यक्ष जे. एस. मेहता, अध्यक्ष वी. एस. चौरारिया, सचिव आर. एस. सिंघी, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. वी. के. नेवाटिया, संरक्षक वी. के. बागरोड़िया, श्रीमती शैल अग्रवाल, नंदलाल जालान फाउंडेशन के अध्यक्ष आर. पी. खेतान, सचिव सीए स्वपन लॉयलका, परियोजना अध्यक्ष श्रवण तोदी, परियोजना चेयरमैन अरुण भरतिया, परियोजना सलाहकार ओम प्रकाश बजोरिया सहित इस सेवा कार्यक्रम में कोलकाता, रानीगंज एवं आसपास के क्षेत्रों से आए अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान आयोजकों ने जानकारी दी कि इस शिविर के माध्यम से 150 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिससे उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और नई आशा का संचार हुआ। लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलकता नजर आया।
अतिथियों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया और कहा कि ऐसे सेवा कार्य दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सदस्यों, चिकित्सकों, स्वयंसेवकों एवं समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
रानीगंज में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण शिविर का भव्य समापन, 150 जरूरतमंद लाभान्वित
Reviewed by Bengal Media
on
January 11, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 11, 2026
Rating:

No comments: