रानीगंज- रानीगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। बांसरा मोड़ के पास भूसे से लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हाईवे पर घंटों यातायात बाधित रहा।
सूत्रों से जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। ट्रक आसनसोल से भूसा लादकर कोलकाता के बसीरहाट की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन रानीगंज के बांसरा मोड़ के पास पहुँचा, सड़क पर बने गड्ढों के कारण ट्रक पलट गया।
इस दुर्घटना में ट्रक चालक अनवर हुसैन और खलासी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। दोनों पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सड़क की बदहाली बनी हादसे की वजह
चालक अनवर हुसैन ने हादसे के लिए सड़क की खराब स्थिति को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा सड़क पर गड्ढे और खराब रोड के चलते गाड़ी से नियंत्रण हट गया और ट्रक पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि क्रेन की मदद से जल्द ही पलटे ट्रक को हटाकर यातायात सामान्य किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग
की जर्जर हालत और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर बड़ा हादसा टला, भूसे से लदा ट्रक पलटा, हाईवे की बदहाली पर उठे सवाल
Reviewed by Bengal Media
on
January 13, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 13, 2026
Rating:

No comments: