अंडाल- अंडाल ब्लॉक के खंद्रा स्थित जनप्रिया आवास में रहने वाले एक व्यक्ति ने आवास निर्माण कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जनप्रिया आवास में रह रहे गौतम सिंहा का कहना है कि कंपनी की ओर से उन पर अतिरिक्त पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा था और बकाया राशि न देने पर उनके घर की बिजली काट दी गई।
गौतम सिंहा ने आरोप लगाया कि उन्हें जो घर उपलब्ध कराया गया है, वह घटिया गुणवत्ता के सामान से बनाया गया है। उनका कहना है कि घर के लिए उनसे पूरी राशि ली गई, लेकिन निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया। इसके चलते घर में सीलन की गंभीर समस्या है, छत पर जलजमाव हो रहा है और कई जगहों पर मकान क्षतिग्रस्त स्थिति में पहुंच गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, केवल गौतम सिंहा का ही नहीं बल्कि उसी परिसर में बने एक अन्य नए घर की हालत भी खराब देखी गई है। कई हिस्सों में घर पूरी तरह से डैमेज नजर आ रहा है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौतम सिंहा का कहना है कि उन्होंने यह घर कुछ महीने पहले ही लिया था, लेकिन इतने कम समय में ही मकान की हालत खराब हो जाना कंपनी की लापरवाही को दर्शाता है।
वहीं दूसरी ओर, इस मामले में जब जनप्रिया आवास कंपनी के मैनेजर से बातचीत की गई तो उन्होंने आरोपों को खारिज किया। मैनेजर ने कहा कि कंपनी ने घर सही तरीके से बनवाकर दिया था, लेकिन समय पर पेंट न करवाने के कारण घर की स्थिति खराब हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि घर में किसी तरह की मरम्मत की आवश्यकता है तो कंपनी उसे करवाने के लिए तैयार है।
अतिरिक्त पैसे की मांग के आरोपों पर सफाई देते हुए कंपनी प्रबंधन ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच भुगतान को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई थी, जो अब पूरी तरह से सुलझ चुकी है।
फिलहाल, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोग प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
जनप्रिया आवास में बवाल: बकाया राशि न देने पर बिजली काटने और घटिया निर्माण का आरोप
Reviewed by Bengal Media
on
January 13, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 13, 2026
Rating:

No comments: