Bengal Media

"Your Voice, Your News"

पांडवेश्वर में 26 विकास कार्यों का एक साथ उद्घाटन, विधायक ने किया शिलान्यास


पांडवेश्वर- पश्चिम बंगाल के पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है। नवग्राम ग्राम पंचायत के कुमारडीहि गांव और नवग्राम गांव में कुल 26 विकासात्मक परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवती द्वारा किया गया।
यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना “हमारे पाड़ा, हमारा समाधान” के तहत किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र का हर बूथ भी इससे अछूता नहीं है।
नवग्राम गांव में आज सड़क लाइट, ड्रेनेज सिस्टम और कई सड़कों का उद्घाटन किया गया। वहीं कुमारडीहि गांव में ICDS सेंटर की चारदीवारी, स्कूल में स्मार्ट क्लास, और धर्मराज मंदिर के ध्वस्तीकरण के बाद आठचाला शेड के निर्माण सहित कई अहम परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन समारोह में ब्लॉक प्रशासन के विभिन्न अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवती ने कहा कि पांडवेश्वर धीरे-धीरे “मॉडल पांडवेश्वर” के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दूरदर्शी योजनाओं का लाभ अब पांडवेश्वर की गलियों और मोहल्लों तक पहुंच रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी विकास कार्यों का चयन स्वयं आम जनता ने किया है और इन्हें बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
पांडवेश्वर में हो रहे इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है।
पांडवेश्वर में 26 विकास कार्यों का एक साथ उद्घाटन, विधायक ने किया शिलान्यास पांडवेश्वर में 26 विकास कार्यों का एक साथ उद्घाटन, विधायक ने किया शिलान्यास Reviewed by Bengal Media on January 02, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.