Bengal Media

"Your Voice, Your News"

जामुड़िया में कोयला चोरी पर सीआईएसएफ का शिकंजा, 3 टन कोयला व 7 साइकिल जब्त


जामुड़िया : कोयला चोरी रोकने के लिए सीआईएसएफ के जवानों द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद कोयला चोर बाज नहीं आ रहे हैं। वर्तमान में ईसीएल के विभिन्न खुले खदानों से कोयला चोर कोयला निकाल रहे हैं एवं साइकिल के माध्यम से विभिन्न जगहों पर भेज रहे हैं। कोयला चोरी रोकने के लिए ईसीएल शीतलपुर के यूनिट कमांडर राहुल यादव के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवान विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार की सुबह सीआईएसएफ कुनुस्तोड़िया की टीम ने अभियान चलाकर ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया के बेलबाद इलाके से सात साइकिल पर लदे लगभग 3 टन कोयला को जब्त किया। सभी साइकिलों एवं लगभग 600 किलो कोयला केंदा फांड़ी में एवं बाकी कोयला नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में जमा कराया गया। इस विषय में सीआईएसएफ कमांडेंट राहुल यादव ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कोयला चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है कार्रवाई के बावजूद कोयला चोर चोरी छुपे कोयला चोरी कर रहे हैं। हमारे जवान कोयला चोरी रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं लगातार कार्रवाई चल रही है। आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।
जामुड़िया में कोयला चोरी पर सीआईएसएफ का शिकंजा, 3 टन कोयला व 7 साइकिल जब्त जामुड़िया में कोयला चोरी पर सीआईएसएफ का शिकंजा, 3 टन कोयला व 7 साइकिल जब्त Reviewed by Bengal Media on January 03, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.