Bengal Media

"Your Voice, Your News"

श्याम परिवार के द्वारा 501 श्रद्धालुओं की निशान शोभा यात्रियों का जोरदार स्वागत


बराकर- तीन बाण धारी भक्त मंडल (चिरकुण्डा) के तत्वावधान में सोमवार की सुबह श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जैसे ही निशान यात्रा पश्चिम बंगाल के बराकर पहुंची, श्याम परिवार बराकर की ओर से यात्रियों का गर्मजोशी, आत्मीयता और सेवा भाव से भरा भव्य स्वागत किया गया। पूरे क्षेत्र में “जय श्री श्याम” के जयघोष गूंज उठे और वातावरण पूरी तरह श्याममय हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्याम बाबा की विधिवत आरती एवं भोग अर्पण के साथ हुआ। आरती के दौरान उठते जयकारों ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। इसके पश्चात निशान यात्रियों के लिए भोग, अल्पाहार एवं चाय की उत्तम व्यवस्था की गई, जिसमें श्याम परिवार का सेवा भाव स्पष्ट रूप से झलकता रहा।
इस पावन अवसर पर श्याम परिवार बराकर के सुभाष शर्मा, लाली शर्मा, कालू चौधरी, शंकर नियोगी, बलदेव रवानी, सौरभ चौधरी, अजय राजगढ़िया सहित बराकर सुंदरकांड महिला समिति की अनेक सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे मनोयोग से श्रद्धालुओं की सेवा की।
निशान शोभा यात्रा में 501 महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे हाथों में निशान लेकर भक्ति भाव से बराकर एवं कुल्टी के रास्ते होते हुए नियामतपुर स्थित श्याम एवं दादी मंदिर पहुंचे और श्रद्धापूर्वक निशान बाबा श्याम के चरणों में अर्पित किए। पूरे मार्ग में संकीर्तन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और श्याम नाम के उद्घोष से वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा।
श्याम परिवार के द्वारा 501 श्रद्धालुओं की निशान शोभा यात्रियों का जोरदार स्वागत श्याम परिवार के द्वारा 501 श्रद्धालुओं की निशान शोभा यात्रियों का जोरदार स्वागत Reviewed by Bengal Media on January 04, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.