Bengal Media

"Your Voice, Your News"

पानागढ़ में केक काटकर मनाया गया ममता बनर्जी का 71वां जन्मदिन



कांकसा- 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी का 71वां जन्मदिन पूरे राज्य में उत्साह के साथ मनाया गया। 
तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिए यह दिन बेहद खास रहा। कहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई तो कहीं केक काटकर, वस्त्र वितरण और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए जन्मदिन मनाया गया।
इसी क्रम में कांकसा ब्लॉक के पानागढ़ बाजार स्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में सोमवार शाम केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम में तृणमूल नेता संदीप महल, विश्वनाथ परियल, कुलदीप सिंह, जयब्रत वैद्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने केक काटकर ममता बनर्जी के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर तृणमूल नेता विश्वनाथ परियल ने कहा कि ममता बनर्जी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों में जनता को राहत दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली एकमात्र नेता ममता बनर्जी हैं। इसी कारण उनके जन्मदिन को कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से उत्सव के रूप में मना रहे हैं।
पानागढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के प्रति अपनी आस्था और समर्थन को एक बार फिर जाहिर किया।
पानागढ़ में केक काटकर मनाया गया ममता बनर्जी का 71वां जन्मदिन पानागढ़ में केक काटकर मनाया गया ममता बनर्जी का 71वां जन्मदिन Reviewed by Bengal Media on January 05, 2026 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.