आसनसोल- आसनसोल कोर्ट परिसर के घड़ी मोड़ पर जिला भाजपा की ओर से जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन चुनाव आयोग द्वारा फॉर्म सात को कथित रूप से अन्यायपूर्ण तरीके से खारिज किए जाने के विरोध में किया गया।
धरना-प्रदर्शन में पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य के साथ कृष्णेंदु मुखर्जी, केशव पोद्दार, अरिजीत राय, उपासना उपाध्याय, नीलू हाजरा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान देबतनु भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नामों की त्रुटि को सुधारने के लिए समय दिया था और इसके लिए फॉर्म सात के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब टीएमसी के इशारे पर ईआरओ (Electoral Registration Officer) फॉर्म सात को खारिज कर रहा है।
उन्होंने कहा कि टीएमसी जानबूझकर अयोग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बनाए रखना चाहती है, ताकि ऐसे नामों के सहारे चुनाव जीता जा सके। भाजपा नेता ने चुनाव आयोग से मांग की कि फॉर्म सात को स्वीकार किया जाए और मतदाता सूची को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाया जाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
आसनसोल कोर्ट परिसर में भाजपा का धरना, फॉर्म सात खारिज करने का आरोप
Reviewed by Bengal Media
on
January 14, 2026
Rating:
Reviewed by Bengal Media
on
January 14, 2026
Rating:

No comments: